बिहार में हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के बाद भी बच्चियों की सुरक्षा में सख्ती व सतर्कता नहीं दिख रही. सीतामढ़ी के एससी/एसटी बालिका छात्रावास में शराबियों का तांडव सामने आया है. नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का गांव स्थित बालिका छात्रावास, बोखड़ा में ये सनसनीखेज घटना हुई. शुक्रवार को लोगों ने इसके विरोध में हंगामा किया तो पुलिस एक्शन में आई. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात नशे में धुत असामाजिक तत्व छात्रावास में घुस गए. नाइट गार्ड ने रोका तो पीट डाला. वार्डन आगे आईं. उनको भी नहीं बख्शा. उन्हें भी बुरी तरह मारा पीटा. वार्डन के जख्मी होने के बाद भी वह बदमाशों को रोकती रहीं. छात्राओं के कमरे में घुसकर सभी बदमाश बदसलूकी पर उतारू थे.
छात्राओं के बचाव में वार्डन फिर भी डटी रहीं. बदमाश तब वार्डन को सीढ़ियों तक घसीट ले गए. वार्डन को पीटते देख एक अन्य महिला कर्मी बदशमाशों से जूझने लगी. उसके साथ भी मारपीट की गई. घंटे भर तक छात्रावास में बदमाशों ने हंगामा बरपाया .
शुक्रवार को ग्रामीण इस घटना के खिलाफ उग्र हुए तो प्रशासलन हरकत में आया. जख्मियों को इलाज के लिए बोखड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के बारे में पूछताछ चल रही है. इलाके में तनाव का माहौल है. छात्राएं डरी-सहमी हैं. प्रशासन ने उनको फिलहाल उनके घरों पर सुरिक्षत पहुंचा दिया है. इसी बीच, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने छात्रावास का निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी आए दिन शराबियों के उत्पात के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में गुरुवार की शाम बेगूसराय में शराबियों ने दिव्यांग दुकानदार रतन सिंह की हत्या कर दी. दुकानदार ने शराब पीने के लिए गिलास नहीं दिया तो गुस्से में आकर शराबियों ने घटना काे अंजाम दिया.