HomeStateBiharआरा में ट्रक ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को रौंदा,...

आरा में ट्रक ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को रौंदा, जवान की घटना स्थल पर ही मौत

आरा में में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम हाईवे पर गड़हनी रमदहिन हाई स्कूल के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी देर तक गहमा-गहमी मची रही. मृतक की पहचान बैजनाथ तिवारी उर्फ अमित तिवारी (30) के रूप में हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जवान की मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीआरपीएफ जवान बैजनाथ तिवारी उर्फ अमित तिवारी बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत मुरार गांव निवासी दशरथ तिवारी के पुत्र थे. वर्तमान में जमुई में कार्यरत थे. बताया जाता है कि बाइक से अपने ससुराल रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत मोरौना गांव गए थे. शुक्रवार को सुबह वे जैसे ही आरा-सासराम हाईवे पर पहुंचे कि एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अमित की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का का पहाड़ टूट पड़ा है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ट्रेंडिंग न्यूज़