यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजीमहमदपुर थाना इलाके के माड़ीपुर पावर हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है जहां गुरूवार की दोपहर एक युवक ने बैंक के छत से छलांग लगा दी. आनन-फानन में बैंक के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व माड़ीपुर से एक युवती प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी. उसका प्रेमी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का रहने वाला है. घर से भागकर युवती अपने प्रेमी के साथ एक माह से रह रही थी. इस संबंध में युवती की माँ ने काजीमोहम्मदपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी .
गुरुवार को दोनों गाज़ियाबाद से मुजफ्फरपुर आए. माड़ीपुर स्थित एक बैंक से पैसा निकालने आये थे. तभी इनके आने की जानकारी युवती के स्वजनों को मिली. वे लोग बैंक पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दे दी. बैंक में ही दोनों को पकड़ लिया गया. इसी बीच युवक भागकर बैंक की छत पर जा पहुंचा और ऊपर से छलांग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंच युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवती से पूछताछ की जा रही है .