इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव से पहले प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जेडीयू (JDU) के बीच पोस्टर वॉर (Poster War) जारी है. जेडीयू ने इस साल के शुरूआत से ही पोस्टरबाजी कर राजद पर जो हमला करना शुरू किया है वो अब तक चालू है. जेडीयू ने आज फिर से एक पोस्टर जारी कर राजद चीफ लालू यादव को जोरदार हमला किया है.
पोस्टर में तंज कसते हुए लालू के जेल में होने पर चुटकी ली गई है. साथ ही लालू के शासन को नकारा बताया गया है. जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें लालू की तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘परिवार मोह के प्यार में पहुंच गये होटवार में, जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था, भ्रष्ट अपना आचार किया, दूसरों को नसीहत देता है, कभी ये न किया, कभी वो न किया, कभी धर्म, कभी जाति की दुहाई देता है, परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार सुनाई देता है, धंधे मातरम धंधे मातरम सिर्फ धंधे मातरम’.