HomeStateBiharपटना एम्स में गार्ड ने लड़की के साथ की छेड़खानी, आरोपी गार्ड...

पटना एम्स में गार्ड ने लड़की के साथ की छेड़खानी, आरोपी गार्ड हिरासत में

पटना एम्‍स में एक लड़की के साथ छेड़खानी की खबर सामने आ रही है . बताया जाता है कि गुरुवार को पटना एम्‍स (Patna AIIMS) में युवती के साथ छेड़खानी की गई है. छेड़खानी का आरोप गार्ड पर लगाया गया है. गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है .

पीड़िता के मुताबिक वह एम्स में एक मरीज को इलाज कराने लेकर आई थी. इस दौरान यह घटना हुई.  पीड़ित लड़की की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक दीपक कुमार नामक गार्ड मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखकर कुछ अश्लील हरकतें कर रहा था. गंदी वीडियो को देखकर वह कुछ अश्लील हरकतें भी कर रहा था. ये सब देखकर पीड़िता ने गार्ड को ऐसा करने से मना किया. उसके बाद भी गार्ड नहीं माना और छेड़खानी करने लगा. गार्ड की अश्‍लील हरकत से परेशान युवती ने अपने परिजन से इसकी शिकायत की. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस अस्‍पताल पहुंच गई और आरोपी गार्ड दीपक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .

ट्रेंडिंग न्यूज़