HomeNationalसंसद में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर साधा...

संसद में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर साधा निशाना, .. देर से जलती है ट्यूबलाइट

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने न केवल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर, बल्कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं पर व्यंग्यबाण से जमकर हमला बोला . पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहुल पर चुन-चुनकर निशाना साधा. साथ ही बीते दिन दिए गए उनके डंडे वाले बयान पर जमकर तंज कसे, यहां तक कि पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी को ट्यूबलाइट बता दिया.

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ‘अब सूर्य नमस्कार की संख्या इतनी बढ़ा देंगे ताकि उनके डंडे झेल सकें. ‘बता दें कि दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को राहुल ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे.

मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के दौरान इस बयान का सीधे जिक्र किए बिना राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ’70 वर्षो में कांग्रेस का कोई भी नेता आत्मनिर्भर नहीं हो सका. मैंने कल एक नेता की चुनावी घोषणा सुनी. इसमें उस नेता ने कहा, ‘हम मोदी को छह माह में डंडे से पीटेंगे. मैं कल्पना कर सकता हूं. यह कठिन काम है, लेकिन अभी तैयारी के लिए छह माह हैं.

गालीप्रूफ के बाद अब डंडाप्रूफ भी बना लूंगा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन छह महीनों में मैं सूर्य नमस्कार की संख्या इतनी बढ़ा दूंगा कि मेरी पीठ डंडे झेलने लायक मजबूत हो जाए. मैं पिछले 20 वर्षो से गालियां सुनता आया हूं. मैंने अपने आप को गालीप्रूफ बना लिया है. अब मैं अपने आप को डंडाप्रूफ भी बना लूंगा.

करंट पहुंचते-पहुंचते काफी समय लग गया

प्रधानमंत्री के इन व्यंग्यबाण पर आहत होते राहुल अपने स्थान पर खड़े होकर यह कहते हुए सुने गए कि आप रोजगार के बारे में बताइए. इस पर मोदी ने चुटकी ली और कहा, ‘अध्यक्ष जी मैं पिछले 30 से 40 मिनट से बोल रहा हूं, लेकिन करंट पहुंचते-पहुंचते काफी समय लग गया. बहुत सी ट्यूबलाइट में ऐसा ही होता है. मोदी के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे.

मोदी केवल कांग्रेस की बात करते हैं: राहुल

मोदी की टिप्पणी पर राहुल ने कहा कि देश को असल मुद्दों से भटकाना प्रधानमंत्री मोदी की शैली है. वे कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करतें है, पाकिस्तान पर बोलते हैं, लेकिन मुख्य मुद्दों पर नहीं बोलते. आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और नौकरियों का है. हमने प्रधानमंत्री से कई बार पूछा, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा.

ट्रेंडिंग न्यूज़