HomeCrimeआगरा में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड, कोड वर्ड मे...

आगरा में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड, कोड वर्ड मे होती थी लड़कियो की मांग

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड किया है. आगरा के ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी के पास स्थित होटल ताज हैवन को सीज किया है. होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित होता था . पुलिस ने तीन उजबेकिस्तान की युवतियों सहित सात को जेल भेजा है . पुलिस ने बताया है कि रोशनी सहित चार दलाल अभी फरार चल रहे हैं . पुलिस दलाल का मोबाइल खंगाल रही है. होटल कर्मचारियों और उनके बीच हुई व्हाट्स एप चैट देखी जा रही है. फोटो डिलीट हैं, मगर मैसेज मिल गए हैं.

इस रैकेट में पकड़े गए दलालों के व्हाट्सएप चैट से पुलिस को कई कोड वर्ड का पता चला है जिसका उपयोग वह लड़कियों के लिए करते थे. रशियन युवती चाहिए तो व्हाइट रम का संदेश भेजते थे. इंडियन युवती चाहिए तो ब्लैक रम का संदेश आता था.

पुलिस ने बताया है कि होटल संचालक अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के मुकदमे में नामजद हैं. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस की नजर हर उस होटल पर है, जहां युवतियां सप्लाई होती हैं. कुछ होटल तो ऐसे हैं जो सिर्फ जिस्मफरोशी के धंधे पर ही चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस संदिग्ध होटल संचालकों और दलालों पर नजर रख रही है और छानबीन जारी है. .

ट्रेंडिंग न्यूज़