HomeStateBiharतेजप्रताप के बयान से नाराज हुए रघुवंश सिंह , कहा - राजनीति...

तेजप्रताप के बयान से नाराज हुए रघुवंश सिंह , कहा – राजनीति में ऐसी अमर्यादित भाषा की कोई जगह नहीं है

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था जिसपर राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कड़ी आपत्ति जतायी है और कहा है कि राजनीति में ऐसी अमर्यादित भाषा की कोई जगह नहीं है . नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर रघुवंश प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को फटकार लगाई है.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप समझदार और युवा नेता हैं और उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम कठोर से कठोर शब्द बोलते हैं, लेकिन मर्यादा के अधीन रहते हैं. हम विपक्ष में हैं और हमारा धर्म सरकार का विरोध करने का है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मर्यादा से बाहर जाकर बयानबाजी करें. अगर मर्यादा छोड़ दी तो लड़ाई खत्म हो जाएगी .

बता दें कि बुधवार को मसौढ़ी में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी के खिलाफ बेतुका बयान दिया था. तेज प्रताप ने कहा था कि मैंने नीतीश कुमार और सुशील मोदी का नया नामकरण किया है. तेज प्रताप ने भाजपा और जदयू नेताओं को सामने आकर सियासी लड़ाई लड़ने की भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो मैदान में आकर लड़ो. घर में चूड़ियां पहनकर बात मत करो .

वहीं जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजप्रताप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे मानसिक रूप से बीमार आदमी हैं. उन्हें पटना की जगह रांची में होना चाहिए था. इस तरह की बात तो कोई पागल आदमी ही करेगा. परिवार के लिए यही बेहतर है कि तेज प्रताप को भी रांची भेज दें. उनका इलाज भी रांची में होगा .

ट्रेंडिंग न्यूज़