HomeNationalपीएम मोदी ने किया अयोध्या स्थित राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने का...

पीएम मोदी ने किया अयोध्या स्थित राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने का ऐलान

बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में अयोध्या स्थित राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने का ऐलान किया. इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उससे संबधित फैसलों को लेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है. बुधवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सदन को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है .

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘सभी धर्म के लोग एक हैं, परिवार के सदस्य सुखी समृद्ध हों और देश का विकास हो, इसीलिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, अयोध्या में राम धाम के निर्माण के लिए सभी लोग एक स्वर में अपना मत दें. पीएम मोदी ने कहा, ‘अयोध्या में राम जन्मभूमि से जुड़ा है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक उसपर रामलला का अधिकार है. कैबिनेट की बैठक में एक खास फैसला लिया गया. राम जन्मभूमि में मंदिर की निर्माण के लिए योजना तैयार की है.’

उन्होंने कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. वहां भव्य और दिव्य मंदिर बनेगा. अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. सरकार ने एक और फैसला किया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को करीब 67   एकड़ जमीन दिया जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़