इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव से पहले प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जेडीयू (JDU) के बीच पोस्टर वॉर (Poster War) जारी है. आज पटना में फिर से जेडीयू ने एक पोस्टर लगाया है इस पोस्टर में लालू राज और बदलते बिहार को दिखाया गया है. पोस्टर में एक साइड में लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है और एक जिन्न को दिखाया गया है.
इस पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है जिन्न लालू यादव से बोल रहा है कि अब दोबारा जिन्न लालू यादव के झांसे में नहीं आने वाला है. वहीं इसी पोस्टर में दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की तस्वीर दिखाई गई है जिसमें विकास के साथ लालू यादव, राज वल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जेल की दीवारों के पीछे दिखाए गए हैं. दरअसल इस पोस्टर में जिन्न को दिखा कर लालू यादव पर हमला बोला गया है.
बता दें कि लालू यादव वर्ष 1990 से 2005 तक एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के साथ-साथ अपने खास वोट बैंक यानी जिन्न की चर्चा करते थे. जिन्न यानी वो वोटर जो खुलकर लालू यादव का समर्थन नहीं करते थे लेकिन जब मतदान होता था तो वही जिन्न लालू के पक्ष में मजबूती से खड़ा होकर उन्हें विरोधियों से आगे कर देता था. दरअसल ये जिन्न होता था दलित और अतिपिछड़ा वोटर और इसी जिन्न को दोबारा लालू यादव की पार्टी आरजेडी अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटी हुई है .