पटना के दानापुर के खगौल में आभूषण दुकान ‘शिवम ज्वेलर्स में मंगलवार की शाम बेखौफ लुटेरों ने दुकान से 90 लाख के आभूषण लूट लिए .
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के खगौल में आभूषण दुकान ‘शिवम ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने पिस्टक की बट से मार, फिर स्प्रे छिड़ककर दुकानदार को अचेत कर दिया. इसके बाद आराम से लूटपाट की. स्प्रे छिड़क बेहोश करने के बाद लूट की यह वारदात अपने-आप में अनोखी है. लूट के बाद अपराधी सीसीटीवी का पूरा सेट भी लेकर चले गए.
चार लुटरों ने दिया वारदात को अंजाम
दुकानदार सुजीत ने बताया कि अपराह्न 3.30 बजे वे दुकान में अकेले बैठे थे. इसी दौरान दो लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे. दोनों ने शादी के लिए जेवर खरीदने की बात कही. इसके बाद काफी गहने निकाल लिए तो अचानक बाहर खड़े दो और लुटेरे भी अंदर आ गए. उनमें एक ने पिस्टल निकालकर काउंटर पर रख दी और जेवर इकट्ठा करने लगा. वह और जेवर मांग रहा था. जब विरोध किया तो काउंटर पर रखे पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया. इतने में दूसरे अपराधी ने जेब से स्प्रे निकाला और चेहरे पर छिड़क दिया. दुकानदार ने बताया कि स्प्रे से वे अचेत हो गए. इसके बाद दुकान में क्या हुआ, उन्हें जानकारी नहीं.
घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती, पुलिस छानबीन शुरू
खगौल थाने से महज 250 मीटर दूर इतनी बड़ी वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी से लेकर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. घायल दुकानदार सुजीत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खगौल के थानेदार मुकेश कुमार ने कहा कि पूरी छानबीन के बाद ही लूट की पूरी राशि का पता चल सकेगा. हालांकि, दुकानदार ने 90 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों की लूट बताई है.