HomeStateBiharश्रीनगर में CRPF पर हुए आतंकी हमले में बिहार के भोजपुर जिले...

श्रीनगर में CRPF पर हुए आतंकी हमले में बिहार के भोजपुर जिले का एक जवान शहीद

श्रीनगर में CRPF पर हुए आतंकवादी हमले में बिहार के भोजपुर जिले का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम रमेश रंजन है जो सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में पदस्थापित थे. .मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के लवपुरा क्षेत्र में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया. एक आतंकी घायल हो गया. आतंकी हमले में हुई गोलीबारी के दौरान रमेश को सिर में गोली लगी और वो वहीं वीरगति को प्राप्त हो गए. जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शहीद जवान रमेश रंजन भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड का रहने वाला था. पिता राधा मोहन सिंह पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उससे फोन पर बात हुई थी. बता रहा था कि वहां सब ठीक है. जवान पिछले साल नवंबर में गांव आया था और कुछ दिनों पहले ड्यूटी पर लौटा था. दो साल पहले रमेश की शादी हुई थी. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले समेत परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन उनके शव के आने का इंतजार कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़