HomeStateBiharसमस्तीपुर में अपराधियों ने RLSP के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा को मारी...

समस्तीपुर में अपराधियों ने RLSP के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा को मारी गोली, हालत नाजुक

समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां अपराधियों ने लोक समता पार्टी (RLSP) की छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा को गोली मार दी है. जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर चार की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा को पेट्रोल पंप के निकट जाकर उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें बेलाल राजा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है .

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात चार की संख्या में आए अपराधी ने रोलसपा नेता बेलाल राजा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए समस्तीपुर के तरफ भाग निकले . बेलाल राजा को उनके पेट्रोल पंप के पास गोली मारी गई है. गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. हत्या के मोटिव को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़