HomeStateBiharबक्सर में अपराधियों ने पकौड़े के 5 रुपए नहीं देने के विवाद...

बक्सर में अपराधियों ने पकौड़े के 5 रुपए नहीं देने के विवाद में दो भाइयों को गोली मारी

बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने महज पांच रुपये के विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी की . घटना बक्सर के नया भोजपुरी स्थित प्रताप सागर की है. गोलीबारी में दो सगे भाई घायल हो गए . घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापसगर निवासी स्व. बद्री केशरी के बेटों की प्रतापसगर अस्पताल के पास समोसा-पकौड़ी की दुकान है. जिसे बद्री केशरी के तीन पुत्र मिलकर चलाते हैं. सोमवार की शाम गांव के ही कुछ मनबढ़ू युवकों ने समौसे की दुकान पर पकौड़ी खाई थी. इसी में पांच रुपये कम देने को लेकर थोड़ी बक-झक हुई थी. घटना की सुबह दो भाई कन्हैया केशरी और पिंटू केशरी दुकान के पास ही मौजूद अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी गांव के ही बाइक सवार दो नामजद युवक वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए. जख्मी युवकों की स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह ओपी पुलिस के साथ पहुंचे. छानबीन के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस लग गयी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़