बिहार के शेखपुरा में गैंगरेप की वारदात की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खेत से मजदूरी करके घर से लौट रही नाबालिग से साथ सरसों के खेत में गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं रेप का वीडियो भी बनाया है .
मामला शेखपुरा के घाटकुसुंभा प्रखंड के एक गांव का है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देनेवाले आरोपित मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल थे. इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें टिपोरी पासवान, श्रवण पासवान, उमेश पासवान के बेटा व विलास पासवान के बेटा को नामजद तथा दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. एसपी दयाशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है . वहीं, पास के सरसों के खेत से भी घटना के साक्ष्य मिले हैं. महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम को किशोरी खेत में काम कर लौट रही थी.
इसी दौरान सड़क से होकर प्रतिमा विसर्जन जुलूस आ रहा था. किशोरी को अकेली देख जुलूस में शामिल आधा दर्जन लोग उसका मुंह दबाकर सरसों के खेत में ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.