HomeStateBiharइंटर की परीक्षा शुरू होते ही Physics का प्रश्न पत्र वायरल होने...

इंटर की परीक्षा शुरू होते ही Physics का प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर, मचा हड़कंप

आज से बिहार राज्य के सभी जिलों में 1283 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा सभी परीक्षाकेंद्रो पर शुरू हो गयी है. परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा शुरू होते ही कई परीक्षाकेंद्रों पर  भौतिकी का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना से हड़कंप मच गया हैं.

इंटर की परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद मुजफफरपुर, नवादा और अररिया जिले के कुछ परीक्षाकेंद्रों पर भौतिकी का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कंप मचा है. परीक्षार्थी और उनके अभिभावक मोबाइल पर प्रश्न पत्र देखने में लग गए. प्रश्नपत्र तेजी से कई ग्रुप में शेयर किए जाने लगे. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही के इसकी सच्चाई का पता चल पाएगा .

मोतिहारी, नवादा में भी इंटर परीक्षा शुरू होते ही प्रथम पाली के विषय फिजिक्स का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना पर सभी परीक्षाकेंद्रों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. वहीं परीक्षाकेंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ लगी है .

परीक्षा को लेकर सभी परीक्षाकेंद्रों के बाहर धारा 144 लागू है. इस बार इंटर की परीक्षा में12 लाख पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हों रहे हैं. इसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्राएं एवं छह लाख 56 हजार 654 छात्र हैं. सुबह से ही परीक्षाकेंद्रों पर छात्रों की काफी भीड़ लगी रही. 

बिहार बोर्ड ने परीक्षा का दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसका पालन करने की हिदायत दी है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. यानी प्रथम पाली 9.30 बजे शुरू होगी, इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली 1.45 से शुरू होगी, इसके लिए प्रवेश 1.35 बजे तक ही मिलेगा. परीक्षा को लेकर दिए गए दिशानिर्देश में कहा गया है कि जूते-मोजे पहनकर पहुंचे, तो केंद्र के बाहर ही खोलना होगा, अन्यथा प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा. परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले तक ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़