वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. टैक्स स्लैब को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने इस बजट में टैक्स पेयर्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब का कायापलट कर दिया गया है.
अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब
5% – 2.5 – 5 लाख कमाई पर.
10% – 5-7.5 लाख कमाई पर.
15% – 7.5 – 10 लाख कमाई पर.
20% – 10 – 12.5 लाख कमाई पर.
25% – 12.5 – 15 लाख कमाई पर.
30% – 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर.
हालांकि, नया बदलाव शर्तों के साथ है. इसके लिए आपको निवेश पर मिलने वाले छूट का लाभ छोड़ना होगा. अगर आप निवेश में छूट लेते हैं, तो टैक्स की पुरानी दर ही मान्य होगी. कुल मिलाकर 15 लाख रुपये कमाने वाले को 78 हजार रुपये का फायदा संभावित है.
अभी कितना है स्लैब
अभी मौजूदा टैक्स स्लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है. इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी, जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है.
टैक्स को लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा, टैक्स पेयर चार्टर बनेगा
वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स को लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. कानून के तहत टैक्स पेयर चार्टर लाया जाएगा. लोगों के मन से टैक्स को लेकर डर खत्म किया जाएगा. टैक्स कलेक्शन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. कुल मिलकार सरकार करदाता को उत्पीड़न से बचाएगी. वहीं, टैक्स की चोरी करने वालों के लिए कानून सख्त किया जाएगा.