HomeCrimeघर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या, दुर्गंध आई तो...

घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या, दुर्गंध आई तो पता चला

रोहतक के सुनारियां कलां गांव में घर में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. घटना पता उस वक्त लगा जब घर के अंदर से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों को शक हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, अंदर देखा तो शव पड़ा मिला. महिला के दोनों बेटे ऑस्ट्रेलिया रहते हैं, वहीं से मां की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस बारे में मृतका परिजनों को सूचना दे दी है.

पुलिस के अनुसार गांव सुनारियां निवासी प्रकाश देवी घर पर अकेली रहती थी. बुधवार को ही प्रकाश देवी के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया से शिवाजी कॉलोनी थाना में अपनी मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने शिकायत की थी कि उसकी मां का फोन नंबर दो दिन से बंद आ रहा है. कहीं उसकी मां लापता हो गई है.

गुरुवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर पुलिस अंदर गई तो देखा कि महिला का शव पड़ा है और उसकी हत्या की गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का मानना है कि लूट के इरादे से महिला ही हत्या की गई और किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़