छपरा की रहने वाली एकता कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं थी. पुणे स्थित एनआईवी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) में एकता के ब्लड और स्वॉब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सैंपल की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है. पीएमसीएच में भर्ती छात्रा को छुट्टी दे दी जाएगी.
एकता को कोरोना वायरस से पीड़ित होने के संदेह में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वह 22 जनवरी को चीन से छपरा पहुंची थी. सर्दी की शिकायत होने पर छपरा सदर अस्पताल में दिखाने गई थी. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. वह सोमवार सुबह पीएमसीएच पहुंची थी. उसे पहले आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया फिर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था.