कुल्लू : शमशी स्थित तेल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कंपनी मालिक समेत दो वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवारें ढह गईं. आग लगने से मशीनें जल गईं. दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में 20 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. फैक्ट्री में गुटी का तेल निकाला जा रहा था, तभी तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया. इससे फैक्ट्री की दीवारें ढह गईं और मशीनों ने आग पकड़ ली. धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर के दायरे में इसकी गूंज सुनाई दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर जा पहुंची. फैक्ट्री मालिक नंदलाल और वर्कर किरणा और अर्पित को घायल अवस्था में तेगूबेहड अस्पताल पहुंचाया गया।.

दमकल विभाग के कर्मचारी दुर्गा दास ने बताया- आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 50 लाख की संपत्ति बचा ली गई है. घटना में विभाग ने 20 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है. फैक्ट्री में गुटी का तेल निकाला जाता है. पहले जमाने में इस तेल का प्रयोग खाने में होता था. शरीर की मालिश में भी इसका इस्तेमाल होता है. खासकर सर्दियों के समय शरीर को गर्म रखने के लिए इसे लगाया जाता है.