HomeStateBiharकटिहार में पति के अवैध संबंधों का विरोध करना पत्नी को पड़ा...

कटिहार में पति के अवैध संबंधों का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, आरोपी ने पत्नी की लाश को दो दिनों तक घर में रखा छिपाकर

यह घटना बिहार के कटिहार की है जहां पति के अवैध संबंधों का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी . घटना बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र की है . मर्डर की घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पत्नी की लाश को दो दिनों तक घर में छिपाकर रखा. 

घटना के बारे मे ग्रामीणों ने बताया कि मो. नवाज की शादी पांच वर्ष पूर्व माहिनुर से हुई थी. इस बीच वह दिल्ली गया और गांव के ही किसी दूसरी लड़की से प्रेम हो गया. नवाज गणतंत्र दिवस के पूर्व घर आने के बाद प्रेमिका के पास चला गया था. 26 जनवरी की रात में पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी. मर्डर करने के बाद आरोपी ने दो दिनों तक अपनी पत्नी की लाश को घर में ही छिपाकर रखा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति मो. नवाज ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का केस दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आबादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाल को जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर करने का आदेश दिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़