पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस और प्रदर्शकरियों के भिड़ंत हो गयी है. पटना पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद के दौरान प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज किया है.
खबर के मुताबिक डाकबंगला पर उग्र प्रदर्शनकारी घंटों से कब्जा जमाए हुए थे. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी आंदोलनकारी डाकबंगला से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने चौराहा खाली कराने की कोशिश की. इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस से नोकझोंक करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठिया चलयी .पूरा इलाका रणक्षेत्र में बन गया है और विरोध प्रदर्शन के बीच डाकबंगला चौराहा के इर्द-गिर्द यातायात ठप पड़ गया है.
सीएए और एनआरसी को लेकर भारत बंद को लेकर पटना की सड़कों पर आज सुबह से सियासी दल सड़कों पर उतरें. जाप चीफ पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरें है और समर्थकों संग नारेबाजी प्रदर्शन किया. बता दें कि वामदलों के आज के भारत बंद को 34 अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.