HomeStateBiharसीतामढ़ी में CAA-NPR समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प में 15...

सीतामढ़ी में CAA-NPR समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प में 15 लोग जख्मी, पुलिस मौके पर पहुंची

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर आ रही है दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में 15 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना जिले के बोखड़ा प्रखंड की है, जहां के भाउर चौक पर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकरियो द्वारा दुकानों को बंद कराने के दौरान एनआरसी और सीएए के समर्थकों के बीच हाथापाई होने लगी.  दोनों तरफ से मारपीट में 15 लोग जख्मी हुए हैं.

बंदी का नेतृत्व कर रहे कुलदीप प्रसाद ने बताया कि बंदी के दौरान झिटकी गांव से एनआरसी और सीएए का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो का जत्था अपने निर्धारित कार्य स्थल बोखड़ा प्रखंड चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान भाउर चौक के पास पूर्व से जहां कुछ लोगों ने जुलुस में शामिल लोगों पर हालमा कर दिया गया. जिसमें 15 प्रदर्शनकारी अबतक जख्मी है.जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट होस्पिटलो में भर्ती कराया गया है. हिंसा के बीच भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन साह ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. जिसका भाउर चौक पर कुछ लोगो द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है. पुपरी एसडीओ, डीएसपी, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ, सीओ भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. स्थित तनावपूर्ण मगर काबू में बताई जा रही है. वही असामाजिक, उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. डीएम ने जिलावासियों से अपील कर कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे. इस घटना के बाद दूसरे इलाकों में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़