HomeStateBiharपटना में टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या के बाद...

पटना में टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या के बाद आक्रोशित छात्रो ने चिरैयाटांड़ पुल पर किया हंगामा

बुधवार को पटना स्थित टीपीएस कॉलेज (TPS College) के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर शिवनारायण राम कंकड़बाग थाना इलाके के चांदमारी रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है. इस घटना में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्‍हें तुरंत PMCH ले जाया गया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है . हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. लेकिन घटना के पीछे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

प्रोफेसर की हत्या की खबर मिलते ही कॉलेज के सैंकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए  चिरैयाटांड़ पुल पर हंगामा शुरू कर दिया.  हत्या से आक्रोशित छात्न सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई है. लेकिन छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़