राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया.
समन्वय समिति की बैठक ब्रजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई. नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों को तरह वेतनमान दिलाने सहित कई मांगें की हैं. वहीं, बिजलीकर्मी 11 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. पेसा के महासचिव सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया. अब तबादला कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. इधर, वेतन संशोधन वार्ता विफल होने के बाद बैंक कर्मियों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है. 2 को रविवार की छुट्टी है.
25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 फरवरी से हड़ताल और तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को संघ की राज्य कार्यकारिणी की आपात बैठक के बाद महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने में विफल रही है.