HomeCrimeड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट में केस...

ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट में केस क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, परिजन बोले- ठीक से नहीं हुई जांच

चंडीगढ़: ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. नेहा शौरी की हत्या के मामले में पुलिस ने खरड़ की कोर्ट में केस क्लोजर रिपोर्ट दी है. बुधवार को पंजाब एंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई. नेहा के माता-पिता ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है- जांच ठीक से नहीं की गई है.

नेहा के परिजनों ने कोर्ट में कहा- उन्हें केस क्लोजर रिपोर्ट की कोई जानकारी तक नहीं दी गई और न ही कोई नोटिस दिया गया. हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी को केस की क्लोजर रिपोर्ट नेहा के माता पिता को देने को कहा है. पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए नेहा के माता-पिता ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने इस पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी.

याचिका में कहा गया कि नेहा ड्रग माफिया के खिलाफ काम कर रही थी. इसीलिए उसे मार दिया गया. मामले में पुलिस ने 29 मार्च 2019 को एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पुलिस को जांच पूरी करने के निर्देश दिए जाएं.

जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ. नेहा शौरी की 29 मार्च 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने सिविल अस्पताल खरड़ स्थित फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब में घुसकर उनकी हत्या की थी. बाद में मोरिंडा निवासी आरोपी बलविंदर सिंह ने बिल्डिंग से बाहर जाकर खुद को भी गोली मार ली थी. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह रंजिश है.

ट्रेंडिंग न्यूज़