HomeCrimeनिर्भया केस: मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी,...

निर्भया केस: मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, वकील का सुप्रीम कोर्ट में सनसनीखेज दावा- मुकेश का तिहाड़ में हुआ शारीरिक शोषण

निर्भया केस के 4 गुनहगारों में शामिल मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान फांसी की सजा पाए दोषी मुकेश की ओर से पेश वकील ने सनसनीखेज दावा किया कि उसके (मुकेश) साथ तिहाड़ जेल में शारीरिक शोषण हुआ है. वहीं, एक वकील ने यह भी दावा किया कि जेल में मुकेश की पिटाई भी की गई.

वहीं, इससे पहले दोषी मुकेश के वकील ने याचिका पर पक्ष रखते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज करते समय सोच विचार नहीं किया. राष्ट्रपति के सामने मेरी डीएनए रिपोर्ट नहीं पेश की गई, जिससे यह साबित होता है कि मैंने दुष्कर्म नहीं किया.

सुनवाई के दौरान सोलिसीटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने कहा कि कभी कभार फांसी की सजा पाए दोषी की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है, ऐसे में तब फांसी नहीं दी जाती है, लेकिन मुकेश की मानसिक स्थिति ठीक है .

बता दें कि मुकेश ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है. साथ ही एक फरवरी के डेथ वारंट पर भी रोक लगाने की मांग की है. यह और बात है कि दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला अंतिम माना जाता है, बावजूद इसके मुकेश ने फांसी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से रहम की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है .

ट्रेंडिंग न्यूज़