HomeStateBiharशरजील इमाम को जहानाबाद के काको प्रखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार

शरजील इमाम को जहानाबाद के काको प्रखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशद्रोह और भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम को जहानाबाद के काको प्रखंड से गिरफ्तार किया गया है. उसे छह राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. बिहार पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को गिरफ्तार किया. उसे जहानाबाद के थाने में रखा गया है उसे जहानाबाद कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड के बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ ले जा सकती है.

बता दें कि शरजील इमाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि वह नेपाल भाग गया होगा. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि अगर नेपाल चला गया होगा तो उसकी गिरफ्तारी मुश्किल होगी. इससे पहले शरजील इमाम का लोकेशन बिहार में ही मिल रहा था. 

शरजिल इमाम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है. लेकिन पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शरजिल इमाम अपने एक संबंधी के घर छिपा था. जहानाबाद के काको में उसका पैतृक घर है लेकिन वो पास के ही एक दूसरे घर में छिपा था. कल रात ही वो पटना से भाग कर जहानाबाद आया था. दिल्ली पुलिस की टीम ने अपना जाल बिछा रखा था. आज दोपहर जहानाबाद पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने शरजिल के ठिकाने पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा. उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़