बिहार के सीतामढ़ी जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 25 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया है . मिल रही जानकारी के 10 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 25 लाख लूट कर फरार हो गए है.
खबर के मुताबिक अपराधियों ने रीगा थाना इलाके के पकड़ी बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को इस बार निशाने पर लिया है. हथियार के बल पर बैंक में घुसे अपराधियों ने बंदूक के बल पर ग्राहकों को बाहर निकाल दिया, बताया जाता है कि तकरीबन 8 मिनट तक अपराधियों ने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में जमकर उत्पात मचाया . बैंक में बड़ी लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.