बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर रही हैं. उनके साथ उनकी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती भी हैं. जानकारी के मुताबिक यह पारिवारिक मुलाकात है. दो साल के लंबे अंतराल के बाद वृहद राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले इन दोनों पति-पत्नी की मुलाकात हो रही है . पेइंग वार्ड के कोरिडोर में बैठकर दंपती ने घंटों बातें कीं . यहां पति लालू प्रसाद यादव से मिलते ही भावुक नजर आईं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी.

20 महीने बाद लालू यादव से राबड़ी देवी ने मुलाकात की. राबड़ी ने अपने पति लालू यादव का हालचाल पूछा और उनके तबीयत के बारे में विस्तार से चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव से मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी की आंखें नम थी और इतने महीने बाद उनसे मिलकर वो रो पड़ीं. लालू की बेटी मीसा भारती भी अपनी मां के साथ पिता से मिलने पहुंची थी.
ख़बरों के मुताबिक लालू और राबड़ी की इस मुलाकात को सियासी हलकों में झारखंड में महागठबंधन सरकार बनने से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि परिवार में ऐश्वर्या राय के चलते बढ़ते तनाव के कारण वह लालू से मिली हैं . आपको बता दें कि रिम्स प्रशासन से स्पेशल परमिशन मिलने के बाद राबड़ी देवी ने आज लालू प्रसाद से मुलाकात की.