HomeInternationalअफगानिस्‍तान में यात्री विमान क्रैश, 83 लोग सवार थे, रेस्क्यू के लिए...

अफगानिस्‍तान में यात्री विमान क्रैश, 83 लोग सवार थे, रेस्क्यू के लिए अफगान के विशेष बल रवाना

अफगानिस्‍तान स्‍थित गजनी प्रांत के देह याक जिले में सोमवार को एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह जानकारी प्रांतीय परिषद की ओर से दी गई . इसमें क्रू समेत 83 लोग सवार थे. गर्वनर ऑफिस की ओर से बताया गया है कि यह विमान किसी विदेशी एयरलाइन का था. हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर है. टोलो न्‍यूज के अनुसार, यह दुर्घटना तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुई. इसमें यह भी बताया गया है कि दुर्घटनास्‍थल पर अफगान के विशेष बल को राहत कार्य के लिए भेज दिया गया है.

प्राप्‍त खबर के अनुसार, यह विमान अफगान एरियाना एयरलाइंस (Afghan Ariana Airlines) की है. हालांकि एयरलाइंस के सीईओ मीरवाइस मिरजाकवाल ने इस बात से इंकार किया कि इनका विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है.

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्‍ता आरिफ नूरी (Arif Noori) ने बताया कि यह विमान देह याक जिले में स्‍थानीय समयानुसार दोपहर 1;10 बजे दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ. इस बीच एरियाना एयरलाइंस ने बताया कि इसका कोई विमान दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ है. यह जानकारी कंपनी के कार्यरत निदेशक मीरवाइस मिरजाकवाल ने दी. उन्‍होंने कहा, ‘हमारे एयरलाइंस का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्‍त नहीं हुआ है क्‍योंकि एरियाना के दोनों विमान- हेरात से काबुल जाने वाली और हेरात से दिल्‍ली जाने वाली पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़