HomeStateBiharपटना के इनकम टैक्स गोलबंर पर बिजली कंपनी के कर्मीयों ने निजीकरण...

पटना के इनकम टैक्स गोलबंर पर बिजली कंपनी के कर्मीयों ने निजीकरण के विरोध में किया जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इनकम टैक्स गोलबंर पर बिजली कंपनी के कर्मी निजीकरण के विरोध में जमकर हंगामा किया . पुलिस ने आँदोलनकारियों को शांत करने को लेकर वाटर कैनन का प्रयोग किया और उसके बाद अब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है . पुलिस की तरफ से वाटर कैनन के प्रयोग के बाद भगदड़ मच गई. इनकम टैक्स गोलंबर पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई है.

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के निजीकरण का विद्युतकर्मी विरोध कर रहे हैं. अपना विरोध जताने के लिए तमाम कर्मी विद्युत भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. जब आंदोलनकारियों की भींड जमा हुई इसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि यह प्रतिबंधित इलाका है लिहाजा आप यहां पर कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते. पुलिस द्वारा किसी तरह के प्रदर्शन से रोके जाने के बाद बिजली कर्मी उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने भींड को नियंत्रित करने के लिए पहले लाठी चार्ज किया. इसके बाद भी उग्र लोग नहीं माने तब वाटर कैनन का प्रयोग किया गया .

ट्रेंडिंग न्यूज़