HomeCrimeपंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 16 सवारियां घायल

पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 16 सवारियां घायल

अम्बाला जिले के खुड्डा गांव में सोमवार को एक पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. बस यमुनानगर से नवांशहर जा रही थी. हादसा धुंध के कारण हुआ. इसमें करीब 16 सवारियां घायल हो गई. हालांकि सभी को मामूली चोट आई है, गंभीर रुप से कोई घायल नहीं है. सभी को अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस सुबह यमुनानगर से नवांशहर के लिए निकली थी. बस अम्बाला कैंट होते हुए जानी थी, जो सवारियों से भरी हुई थी. धुंध की वजह से खुड्डा गांव के नजदीक बस एक पुलिया पर अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में गिर गई.

इस हादसे में 16 सवारियां घायल हो गई. उन्हें अम्बाला कैंट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी को हल्की चोट आई है. कोई गंभीर रुप से घायल नहीं है. पुलिस का कहना है कि सभी के बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़