बिहार में लगातार पोस्टर वार जारी है . जनता दल यूनाइटेड (JDU) व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक-दूसरे के खिलाफ एक से बढ़कर एक पोस्टर जारी कर रहे हैं . पोस्टर के जरिए आरजेडी और जेडीयू ना सिर्फ एक-दूसरे से सवाल-जवाब कर रही हैं बल्कि जमकर तंज भी कसे जा रहे हैं. आरजेडी ने नये पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बिहार को तोड़ने का आरोप लगाया है.
आरजेडी ने अपने ताजा पोस्टर में बिहार को टूटता हुआ दिखाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की खींचतान में यह टूट रहा है. पोस्टर में कोने में बैठी जनता इसे देखकर हैरान-परेशान है. पोस्टर में ‘पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार’ स्लग देकर बिहार सरकार पर हमला किया गया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ दल जेडीयू पर तंज कसा गया है. इसके ऊपरी भाग में लिखा गया है कि पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार. वहीं नीचे के भाग में लिखा गया है कि लूट खसोट और धोखेबाजी करती अत्याचार, घुप-अंधेर नगरी वाली है चौपट ये सरकार. इस पोस्टर के जरिये आरजेडी ने जेडीयू पर बड़ा हमला बोल दिया है. आरजेडी ने इस पोस्टर को ट्वीट भी किया है.
इसके पहले गुरुवार को पटना में आरजेडी ने पोस्टर लगाकर बीजेपी व जेडीयू गठबंधन पर तंज कसा. इसे बिहार को बर्बाद करने वाला ट्रबल इंजन बताया. अपने पोस्टर में आरजेडी ने दो ट्रेन दिखाते हुए एक तरफ नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस तो दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस करार दिया. आपको बता दें कि साल के पहले दिन से लेकर अभी तक एक दर्जन से ज्यादा पोस्टर सामने आ चूका है जिसमें एक दूसरे के ऊपर हमाल बोला जा रहा है.