चंडीगढ़ शहर में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. महिला अपने ढाई साल के बच्चे को बेड के बॉक्स में बंद कर प्रेमी के साथ भाग गई. काफी देर तक बक्से में बंद रहने के कारण दम घुटने से मासूम ने दम तोड़ दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस का भी मानना है कि महिला ने ही बच्चे को बक्से में बंद किया था.
घटना रविवार की बताई जा रही है. सेक्टर-45 बुड़ैल निवासी दशरथ पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया- रविवार को वह काम पर गया था. देर रात करीब 9 बजे घर पहुंचा तो बच्चे के साथ पत्नी रूपा भी नहीं दिखी. उसने रूपा को कॉल किया तो उसने बताया कि वह घर छोड़कर चली गई है. बच्चा बेड के बॉक्स में है. उसने बेड बॉक्स खोला तो बच्चा मृत पड़ा था.
सेक्टर-34 थाने की पुलिस ने बच्चे के पिता दशरथ की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत हादसा है या हत्या, महिला के मिलने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी.