चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती रांची पहुंची हैं. रांची में जेल में रहते हुए दो साल में पहली बार अपने पति से मिलने पहुंची बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधे रांची के रिम्स आई हैं. राबड़ी ने दिल्ली में अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है. राबड़ी देवी यहां सुबह 11 बजे पहुंची. रांची एयरपोर्ट से झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने राबड़ी देवी और मीसा भारती को रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचाया.
माना जा रहा है कि लालू परिवार में बड़ी बहू ऐश्वर्या राय के चलते बढ़ते तनाव के कारण ही वे अपने पति से मिलने पहुंची हैं . एयरपोर्ट से राबड़ी देवी सीधा रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी. यह पहली बार होगा जब राबड़ी देवी रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव से मुलाकात करेगी . लालू की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने तलाक के बीच अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. राबड़ी देवी की लालू से मुलाकात के लिए बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से विशेष् अनुमति ली गई है.