मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंद डाला है. यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 और एनएच 57 के मोड़ पर हुई हैं. घटना में बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल दोनों भाई-बहन है और स्नातक की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर आ रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला . दोनों घायलों की पहचान जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र उमा शंकर कुमार और सविता कुमारी के रूप में हुई है . वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों द्वारा चालक और खलासी सहित पकड़ लिया गया था. जिसे मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.