पानीपत में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद मिलने के बहाने 14 वर्षीय 11वीं की छात्रा को मॉडल टाउन के डीएवी पार्क के पास बुलाकर दो युवक उसका कार में अपहरण कर ले गए. शराब पिलाकर करीब 3 घंटे तक उसको घुमाते रहे और नहर किनारे कार में गैंगरेप किया. नशे में धुत दोनों आरोपियों ने छात्रा को नशे का ज्यादा डोज दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. रात शाम 7.30 बजे आरोपी पार्क के बाहर खड़ी स्कूटी के पास छात्रा को पटककर भागने की फिराक में थे, तभी छात्रा को अर्द्धनग्ग अवस्था में देखकर लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया.

छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात करीब 12 बजे उसे होश आया तो उसने घटना की कहानी बताई. मॉडल टाउन थाना के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में मॉडल टाउन में रविन्द्रा अस्पताल के पीछे रहने वाले 19 वर्षीय आशीष पुत्र सेखू चौहान और सतकरतार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय वीशू पुत्र संदीप को अरेस्ट कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
15 दिन पहले हुई थी दोस्ती और छात्रा को दे दिया जिंगदी भर का दर्द
जाटल रोड पर एक कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय छात्रा एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है. करीब 15 दिन पहले इंस्ट्राग्राम के जरिए उसकी आरोपी आशीष से दोस्ती हुई थी. कुछ समय तक दोनों की चैटिंग से बात होती रही, फिर दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए. शाम 4.30 से 6.30 बजे तक छात्रा घर से थोड़ी दूर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है.

शुक्रवार को आशीष ने उसको मिलने के लिए डीएवी पार्क के पास बुलाया. ट्यूशन जाने की बजाय वह स्कूटी लेकर पार्क के बाहर पहुंची तो आशीष और वीशू कार लेकर खड़े थे. दोनों जबरन उसको कार में बैठा लिया और फिर उसको कार में घुमाते रहे. दोनों ने फ्रूटी में शराब मिलाकर छात्रा को पिला दी. नशे होने पर छात्रा बेकाबू हो गई. अंधेरा होने पर दोनों कार जाटल रोड पर दिल्ली पैरलल नहर के किनारे वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर ले गए. वहां पर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
3 घंटे तक लूटी अस्मत, सोती रही पुलिस
दोनों आरोपी छात्रा को लेकर 3 घंटे तक मॉडल टाउन थाना एरिया में घूमते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं चली. चलती कार में दोनों उसकी अस्मत लूटते रहे.