HomeCrimeआमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में लगी आग, एक...

आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत में दोनों ट्रकों में आग लग गई. इससे एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया. ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाला नहीं जा सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग गया. जलने से दोनों ट्रक कबाड़ में तब्दील हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच-11 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. बीकानेर की ओर से आ रहे बजरी से भरे ट्रक को सामने तेज रोशनी होने के कारण खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया और उसने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा सामने से आ रहे पत्थर-कांकर से भरे ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई.

बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया. घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और फंसे हुए ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही जलने से मौत हो गई. घटना के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ओर मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने क्रेन बुलाई जिसकी सहायता से शव को निकाला.

ट्रेंडिंग न्यूज़