HomeStateBiharपटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने बुर्के पर लगाया बैन, विरोध होने...

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने बुर्के पर लगाया बैन, विरोध होने पर नोटिस से “बुर्का” शब्द हटाया गया

पटना स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज ने नया ड्रेस कोड लागू किया है जिसके तहत कॉलेज ने छात्राओं के लिए ड्रेस कोड के पालन करने को लेकर सख्ती दिखाते हुए बुर्का तक पहनकर कॉलेज आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कॉलेज प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अगर इन नियमों का छात्राएं पालन नहीं करेंगी तो उन्हें 250 रुपए फाइन देना हाेगा. इसके बाद छात्राओं ने इसपर आपत्ति जाहिर की और इससे संबंधित नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया .

हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया है, लेकिन ड्रेस कोड को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कॉलेज की एक शिक्षिका का कहना है कि बुर्के की आड़ में छात्राएं ड्रेस पहनकर नहीं आती थीं. इसके साथ ही बुर्का पहनकर किसी युवक के या किसी तरह के अज्ञात के कॉलेज परिसर में घुस आने की आशंका को देखते हुए ही बुर्का पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाई गई थी.

बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा था जिसका अहसास होते ही जेडी वीमेंस कॉलेज प्रशासन ने आज नोटिस ही बदल दी. नयी नोटिस में कॉलेज यूनिफार्म में आने का निर्देश तो दिया गया है लेकिन बुर्के नहीं पहन कर आने वाले निर्देश को हटा दिया गया है. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अब इस नोटिस में नया फरमान जोड़ा है जिसमें कॉलेज में मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये फाइन किया जाएगा. हालांकि इसमें भी छूट दी गयी है. शून्य जोन, मंदिर परिसर और कॉमन रूम में मोबाइल पर बात करने की छूट दी गयी है .

ट्रेंडिंग न्यूज़