HomeStateBiharलालू प्रसाद यादव हफ्ते में तीन दिन वकील से मिल सकेंगे, विशेष...

लालू प्रसाद यादव हफ्ते में तीन दिन वकील से मिल सकेंगे, विशेष अदालत ने दी छूट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, हफ्ते में 3 दिन अपने वकील से मिल सकेंगे. शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को इसकी अनुमति दी. लालू के वकील प्रभात कुमार के अनुसार हमने इस बारे में विशेष अदालत से अनुमति मांगी थी.

चारा घोटाला से जुड़े मुकदमे के मामले में लालू से वकील की बातचीत की बड़ी जरूरत मानी गई है. लालू 16 जनवरी को विशेष अदालत में पेश हुए थे. उनका बयान दर्ज हुआ था. लालू, चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी ठहराए गए हैं. वह दिसंबर 2017 से जेल में हैं. ‘रिम्स’ में उनकी कई बीमारियों का इलाज चल रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़