HomeCrimeजयपुर के गेस्ट हाउस में युवती की गला घोंटकर हत्या, साथ ठहरे...

जयपुर के गेस्ट हाउस में युवती की गला घोंटकर हत्या, साथ ठहरे हुए साथी युवक पर शक

जयपुर शहर के सांगानेर इलाके में चित्रकूट कॉलोनी में स्थित शगुन गेस्ट हाउस में शनिवार को एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से मृतका युवती के साथ दो दिन से कमरे में ठहरा साथी अचानक गायब हो गया. पुलिस का मानना है कि युवक ने ही युवती की हत्या की और बिना बताए रविवार तड़के करीब 5 बजे भाग गया.

गेस्ट हाउस संचालक की सूचना पर सांगानेर एसीपी पूनमचंद विश्नोई और थानाप्रभारी शिवदयाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को बुलाया गया. वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई. पुलिस ने युवक व युवती के होटल में जमा करवाए आधार कार्ड की कॉपी भी जब्त कर ली है. इसके अलावा युवती के परिजनों को सूचना कर दी है. ऐसे में परिजनों के गांव से यहां  पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

23 को गेस्ट हाउस में आकर ठहरे, 24 को घूमने गए और देर रात युवती की हत्या

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त 32 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है. वह टोंक जिले में गुनी गांव की रहने वाली थी. वहीं, फरार हुआ आरोपी रामकल्याण गुर्जर निवासी उनियारा, जिला टोंक है. ये दोनों 23 जनवरी को सांगानेर में चित्रकूट कॉलोनी स्थित सुगन गेस्ट हाउस के सैकंड फ्लोर में कमरा नंबर 6 में ठहरे थे. इसके बाद ये दोनों शुक्रवार, 24 जनवरी को गेस्ट हाउस से बाहर शहर में घूमने निकले. देर शाम को बाहर से खाना पैक करवाकर गेस्ट हाउस लौटे. रात को वहीं ठहर गए. इसके बाद रविवार तड़के करीब 5 बजे रामकल्याण गुर्जर बिना बताए चकमा देकर भाग निकला.

होटल कर्मचारी को कमरे के गेट पर बाहर से कुंदी लगी होने पर हुआ संदेह

सुबह करीब 8:30 बजे होटल कर्मचारी मनोज वर्मा कमरे पर पहुंचा तब बाहर से कुंदी लगी थी. संदेह होने पर मनोज ने पहले बाहर से आवाज लगाई. दरवाजा खटखटाया. इसके बाद कुंदी खोलकर देखी तो अंदर बैड पर पूजा अचेत हालत में पड़ी थी. तब मनोज ने फिर से आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे में जाकर देखा तो युवती मृत हालत में थी. तब कर्मचारी मनोज ने गेस्ट हाउस के संचालक राजेंद्र गुर्जर को फोन पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस अधिकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.

ट्रेंडिंग न्यूज़