मुंगेर पूरबसराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सास ने अपने ही दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि दिलफेंक दामाद से सास इतनी तंग आ गई थी कि उसने लोढ़ी से कूच-कूचकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसने शव को अपने ही घर के बाहर की सड़क पर फेंक दिया .
शुक्रवार सुबह पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने शव देखा. उसकी शिनाख्त जुमई के महाराजगंज निवासी मो. शहनवाज आलम (39 वर्ष) के रूप में हुई. इसके बाद परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज करवाया. लेकिन परिजनों की संदिग्ध गतिविधियां देख पुलिस ने सास बीवी शबनम (40 वर्ष) पर सख्ती की तो वह टूट गई और उसने अपना गुनाह कुबूल किया. पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है . पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दामाद का कई महिलाओं से अवैध संबंध था, बेटी काफी दिनों से परेशान थी. तंग आकर गुरुवार रात 11 बजे सो रहे शहनवाज की लोढ़ी से कूचकर हत्या कर दी. सोते वक्त सास ने लोढ़ी से कूचकर दामाद को मौत के घाट उतार दिया. मृतक मुंगेर में कृषि विभाग में कार्यरत था .