HomeNationalअरुण जेटली, सुषमा स्वराज, जॉर्ज फर्नांडीस और विश्वेश तीर्थ स्वामी को मरणोपरांत...

अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, जॉर्ज फर्नांडीस और विश्वेश तीर्थ स्वामी को मरणोपरांत पद्मविभूषण, पूरी लिस्ट यहां देखें

सरकार ने शनिवार शाम पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 शख्सियतों को पद्मश्री के लिए चुना गया है. मोदी सरकार में मंत्री रहे अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जेटली, सुषमा को पद्म विभूषण और पर्रिकर को पद्म भूषण के लिए चुना गया है. वहीं, पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को भी मरणोपरांत पद्मविभूषण के लिए चुना गया है. स्वामीजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यात्मिक गुरु माने जाते थे. वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडीस को मरणोपरांत पद्मविभूषण मिलेगा.

मैरी कॉम, सिंधु समेत खेल जगत की 8 हस्तियों को सम्मान
वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर मैरी कॉम और भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्मभूषण के लिए चुना गया है. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, हॉकी कप्तान रानी रामपाल को पद्मश्री दिया जाएगा. कुल 8 खिलाड़ियों-पूर्व खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति समेत 17 विदेशियों को भी पद्म पुरस्कार
मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ समेत 17 विदेशियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. जगन्नाथ को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, भारत में बांग्लादेश के पूर्व राजदूत सैयद मुज्जिम अली और अमेरिका के प्रोफेसर जगदीश सेठ को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. ब्रिटेन के दो सांसद बॉब ब्लैकमैन और बैरी गार्डनर को पद्मश्री के लिए चुना गया है.

66 साल में 4756 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
पद्म पुरस्कार 1954 से दिए जा रहे हैं. अब तक 4756 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जा चुके हैं. 48 हस्तियों को भारत रत्न, 314 को पद्म विभूषण, 1271 को पद्म भूषण और 3123 को पद्मश्री दिया गया है. सबसे ज्यादा कला क्षेत्र की 1033 हस्तियों को यह सम्मान मिला है. विदेशियों में सबसे ज्यादा 114 अमेरिकियों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. देश में दिल्ली से 815 और महाराष्ट्र से 799 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

पद्म विभूषण

नाम क्षेत्रराज्य
जॉज फर्नांडिस (मरणोपरांत)जनसेवाबिहार
अरुण जेटली (मरणोपरांत)जनसेवादिल्ली
अनिरूद्ध जगन्नाथजनसेवामॉरिशस (देश)
एमसी मैरीकॉमखेलमणिपुर
पंडित छन्नूलाल मिश्राकलाउत्तर प्रदेश
सुषमा स्वराज (मरणोपरांत)जनसेवादिल्ली
स्वामी विश्वेशतीर्थ (मरणोपरांत)आध्यात्मकर्नाटक

पद्म भूषण

नाम क्षेत्रराज्य
मोहम्मद मुमताज अलीआध्यात्मकेरल
सैयद मुज्जिम अली (मरणोपरांत) जनसेवाबांग्लादेश (देश)
मुजफ्फर हुसैन बैग जनसेवाजम्मू-कश्मीर
अजय चक्रवर्तीकलाप.बंगाल
मनोज दाससाहित्य एवं शिक्षापुड्डचेरी
बालकृष्ण दोशीकृषिगुजरात
के. जगन्नाथसमाजसेवातमिलनाडु
एससी जमीरजनसेवानगालैंड
अनिल प्रकाश जोशीसमाजसेवाउत्तराखंड
टी. लैंडोलचिकित्सालद्दाख
आनंद महिंद्राट्रेड एंड इंडस्ट्रीमहाराष्ट्र
नीलकांत रामकृष्ण मेनन (मरणोपरांत) जनसेवाकेरल
मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत)जनसेवागोवा
प्रोफेसर जगदीश सेठसाहित्य एवं शिक्षायूएसए (देश)
पीवी सिंधुखेलतेलंगाना
वेणु श्रीनिवासनट्रेड एंड इंडस्ट्रीतमिलनाडु

पद्मश्री पुरस्कार

नामक्षेत्रराज्य
गुरु शशधर आचार्यकलाझारखंड
डॉ. योगी एरॉनचिकित्साउत्तराखंड
जय प्रकाश अग्रवालउद्योग एवं व्यापारदिल्ली
जगदीश लाल आहुजासमाज सेवापंजाब
काजी मासूम अख्तरसाहित्य एवं शिक्षापश्चिम बंगाल
ग्लोरिया अरीरासाहित्य एवं शिक्षाब्राजील
जहीर खानखेलमहाराष्ट्र
पद्मावती बंदोपाध्यायचिकित्साउत्तर प्रदेश
डॉ. सुशोवन बनर्जीचिकित्सापश्चिम बंगाल
डॉ. दिगंबर बेहराचिकित्साचंडीगढ़
डॉ. दमयंती बेशरासाहित्य एवं शिक्षाओडिशा
पोपट राव पवारसमाज सेवामहाराष्ट्र
हिम्मत राम भंभुसमाज सेवाराजस्थान
संजीव भीखचंदानीउद्योग एवं व्यापारउत्तर प्रदेश
गफूरभाई बिलाखियाउद्योग एवं व्यापारगुजरात
बॉम ब्लैकमेनजन सेवायूनाइटेड किंगडम
इंदिरा बोराकलाअसम
मदन सिंह चौहानकलाछत्तीसगढ़
उषा चौमरसमाज सेवाराजस्थान
लिल बहादुर छेत्रीसाहित्य एवं शिक्षाअसम
ललिता और सरोजा चिदंबरमकलातमिलनाडु
डॉ. वजीरा चित्रसेनाकलाश्रीलंका
डॉ. पुरुषोत्तम दधीचकलामध्य प्रदेश
उत्सव चरण दासकलाओडिशा
प्रो. इंदिरा दसनायके (मरणोपरांत)साहित्य एवं शिक्षाश्रीलंका
एच.एम. देसाईसाहित्य एवं शिक्षागुजरात
मनोहर देवदॉसकलातमिलनाडु
ओइनम बेमबेम देवीखेलमणिपुर
लीला दिस्किनसमाज सेवाब्राजील
एम.पी. गणेशखेलकर्नाटक
डॉ. बेंगलोर गंगाधरचिकित्साकर्नाटक
डॉ. रमन गंगाखेडकरविज्ञान एवं इंजी.महाराष्ट्र
बैरी गार्डनरजन सेवायूनाइटेड किंगडम
चेवांग मोटुप गोवाउद्योग एवं व्यापारलद्दाख
भरत गोयनकाउद्योग एवं व्यापारकर्नाटक
यदला गोपालारावकलाआंध्र प्रदेश
मित्रभानु गौंटियाकलाओडिशा
तुलसी गौड़ासमाज सेवाकर्नाटक
सुजॉय के. गुहाविज्ञान एवं इंजीबिहार
हरेकला हजब्बासमाजसेवाकर्नाटक
इनामुल हकपुरातत्वबांग्लादेश
मधु मंसूरी हसमुखकलाझारखंड
अब्दुल जब्बार (मरणोपरांत)समाज सेवामध्य प्रदेश
विमल कुमार जैनसमाज सेवाबिहार
मीनाक्षी जैनकला एवं शिक्षादिल्ली
नेमनाथ जैनउद्योग एवं व्यापारमध्य प्रदेश
शांति जैनकलाबिहार
सुधीर जैनविज्ञान एवं इंजी.गुजरात
बेनीचंद्र जमातियासाहित्य एवं शिक्षात्रिपुरा
के.वी. संपत कुमार और विदुषी जयालक्ष्मी (संयुक्त रूप से)साहित्य शिक्षा एवं पत्रकारिताकर्नाटक
करण जोहरकला (फिल्म निर्देशक)महाराष्ट्र
डॉ. लीला जोशीचिकित्सामध्यप्रदेश
सरिता जोशीकलामहाराष्ट्र
सी. कामलोवासाहित्य एवं शिक्षामिजोरम
डॉ. रवि कन्नन आर.चिकित्साअसम
एकता कपूरकला (निर्देशन)महाराष्ट्र
यजदी नोशीरवान करंजियाकलागुजरात
नारायण जोशी करायलशिक्षा एवं साहित्यगुजरात
डॉ. नरिंदरनाथ खन्नाचिकित्साउत्तर प्रदेश
नवीन खन्नाविज्ञान एवं इंजी.दिल्ली
एस.पी. कोठारीसाहित्य एवं शिक्षाअमेरिका
वी.के. मुन्नुस्वामीकलापुडुचेरी
एम.के. कुंजोलसमाजसेवाकेरल
मनमोहन महापात्रा (मरणोपरांत)कलाओडिशा
उस्ताद अनवर खान मांगणियारकलाराजस्थान
कट्टुंगल सुब्रमण्यमविज्ञान एवं इंजी.केरल
मुन्ना मास्टरकलाराजस्थान
प्रो. अभिराज मिश्राकला एवं शिक्षाहिमाचल प्रदेश
वीणापाणि मोहंतीकला एवं शिक्षाओडिशा
डॉ. अरुणोदय मॉन्डलचिकित्सापश्चिम बंगाल
डॉ. पृथ्विंद्रा मुखर्जीसाहित्य एवं शिक्षाफ्रांस
सत्यनारायण मुंडयूरसमाज सेवाअरुणाचल प्रदेश
मणिलाल नागकलापश्चिम बंगाल
एन. चंद्रशेखरन नायरसाहित्य एवं शिक्षाकेरल
डॉ. तेत्सू नकमुरा (मरणोपरांत)समाज सेवाअफगानिस्तान
शिवदत्त निर्मोहीसाहित्य एवं शिक्षाजम्मू-कश्मीर
पू लालबियाक्तंग पचाऊसाहित्य और शिक्षा-पत्रकारितामिजोरम
मूझिक्कल पंकजासाक्षीकलाकेरल
प्रसांत कुमार पटनायकसाहित्य एवं शिक्षाअमेरिका
जोगेंद्रनाथ फुकनसाहित्य एवं शिक्षाअसम
राहीबाई सोमा पोपरेकृषिमहाराष्ट्र
योगेश प्रवीणसाहित्य एवं शिक्षाउत्तर प्रदेश
जीतू रायखेलउत्तर प्रदेश
तरुणदीप रायखेलसिक्किम
एस. रामकृष्णनसमाज सेवातमिलनाडु
रानी रामपालखेलहरियाणा
कंगना रनौटकलामहाराष्ट्र
दलवई चलपति रावकलाआंध्र प्रदेश
शाहबुद्दीन राठोडसाहित्य एवं शिक्षागुजरात
कल्याण सिंह रावतसमाज सेवाउत्तराखंड
चिंताला वेंकट रेड्डीकृषितेलंगाना
डॉ. शांति रायचिकित्साबिहार
राधामोहन और साबरमती (संयुक्त)कृषिओडिशा
बतकृष्णा साहूपशुपालनओडिशा
त्रिनिटी सायूकृषि (मेघालय)
अदनान सामीकलामहाराष्ट्र
विजय संकेश्वरउद्योग एवं व्यापारकर्नाटक
डॉ. कुशल कोंवर सरमाचिकित्साअसम
सैयद मेहबूब शाह कादरीसमाज सेवामहाराष्ट्र
मोहम्मद शरीफसमाज सेवाउत्तर प्रदेश
श्याम सुंदर शर्माकलाबिहार
डॉ. गुरदीप सिंहचिकित्सागुजरात
रामजी सिंहसमाज सेवाबिहार
वशिष्ठ नारायण सिंहविज्ञान एवं इंजी.बिहार
दया प्रकाश सिन्हाकलाउत्तर प्रदेश
डॉ. सांद्रा डेसा सौजाचिकित्सामहाराष्ट्र
विजयसारथी श्रीभाष्यमसाहित्य एवं शिक्षातेलंगाना
काली शबी मेहबूब और शेख मेहबूब सुबानी (संयुक्त)कलातमिलनाडु
जावेद अहमद टाकसमाज सेवाजम्मू-कश्मीर
प्रदीप थालप्पिलविज्ञान एवं इंजी.तमिलनाडु
येशे दोरजी थॉन्गचीविज्ञान एवं इंजी.अरुणाचल प्रदेश
रॉबर्ट थुरमनसाहित्य एवं शिक्षाअमेरिका
अगुस इंद्रा उदयनसमाज सेवाइंडोनेशिया
हरीश चंद्र वर्माविज्ञान एवं इंजी.उत्तर प्रदेश
सुंदरम वर्मासमाज सेवाराजस्थान
डॉ. रोमेश टेकचंद वाधवानीउद्योग एवं व्यापारअमेरिका
सुरेश वाडकरकलामहाराष्ट्र
प्रेम वत्सउद्योग एवं व्यापारकनाडा

ट्रेंडिंग न्यूज़