HomeCrimeअयाश प्रोफेसर का छात्रा से अनुचित मांग का ऑडियो वायरल होते ही...

अयाश प्रोफेसर का छात्रा से अनुचित मांग का ऑडियो वायरल होते ही प्रोफेसर अंडर ग्राउंड

राजकोट मं ए ग्रेड की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में शर्मनाक शिक्षा के कई किस्से बाहर आ चुके हैं. हाल ही में इसमें एक और किस्सा सामने आया है. वायरल ऑडियो में यूनिवर्सिटी के समाज शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. हरेश झाला ने छात्रा को पी-एच.डी. करवाकर प्रोफेसर बनाने का लालच देकर उसे अनैतिक मांग कर रहा है. यही नहीं, प्रोफेसर उस समय नशे में है और अनर्गल बातें कर रहा है.


प्रोफेसर सस्पेंड
ऑडियो वायरल होते ही कुलपति ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्राेफेसर को सस्पेंड करने की घोषणा की. साथ ही यह भी कहा कि जो स्टूडेंट प्रो. झाला के नेतृत्व में पी-एच.डी. कर रहे हैं, उन्हें दूसरे गाइड दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रोफेसर झाला को यूनिवर्सिटी में दो बार शराब पीते हुए पकड़ा गया था. उनके कबाट से शराब भी मिली थी. तब भी उसे सस्पेंड किया गया था. बाद में उसे फिर से बहाल कर दिया गया. प्रोफेसर को उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है. बहरहाल उसका चेम्बर भी सील कर दिया गया है.
 

हरेश झाला का बयान लिया जाएगा
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में यौन शोषण न हो, इसके लिए बनाई गई कमेटी के चेयरमैन प्रफुलाबेन रावल ने बताया कि प्रोफेसर झाला जहां कभी भी हो, उनसे बयान लिया जाएगा. ऑडियो में जिस छात्रा की आवाज है, उसने अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. यदि वह छात्रा शिकायत करती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. वह छात्रा जब चाहे, तब कमेटी के सामने अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. रही बात प्रोफेसर के मोबाइल को अपने कब्जे में लेने की, तो यह काम अथारिटी का है. कमेटी निष्पक्षतापूर्ण काम करेगी.
 

युवती ने शिकायत नहीं की है-रजिस्ट्रार
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रमेश परमार ने इस संबंध में बताया कि ऑडियो में जिस युवती की आवाज है, उसने अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की है. इसके बाद भी मीडिया की खबरों और ऑडियो क्लिप के आधार पर इस मामले की जांच की जाएगी. प्रोफेसर को बयान के लिए बुलाया जाएगा. इसके पहले प्रोफेसर नीलेश पंचाल को डिसमिस किया जा चुका है. प्रो. राकेश जोशी के खिलाफ जांच चल रही है. उन्हें भी डिसमिस करने की सिफारिश की गई है.
उस युवती ने 2014 में एम. ए. किया था.
 

यूनिवर्सिटी के इतिहास में ऐसे कई किस्से
इसके पहले इसी यूनिवर्सिटी में यौन शोषण के किस्से में साइंस विभाग के प्रोफेसर नीलेश पंचाल को डिसमिस किया जा चुका है. उधर अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राकेश जोशी भी ऐसे ही मामले में हाल ही में एफएसएल वॉयस टेस्टिंग के लिए हाजिर नहीं हो पाए. इस पर कुलपिति पेथाणी ने कहा कि प्रोफेसर जोशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर वायरल ऑडियो में जिस युवती की आवाज है, उसके बारे में यह जानकारी मिली है कि उसने 2014 में एम.ए. किया था. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वायरल ऑडियो क्लिप कब की है. इस दिशा में फोरेंसिक विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़