HomeCrime8वीं में पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच स्कूल में हुआ झगड़ा,...

8वीं में पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच स्कूल में हुआ झगड़ा, लैब से सिरिंज भरकर एसिड फेंका

गुरुग्राम के धनकोट गांव के स्कूल में गुरुवार को आठवीं कक्षा के दो बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक बच्चे ने स्कूल की लैब में रखे एसिड को सिरिंज में भरकर फेंक दिया, जिससे दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. गनीमत यह रही कि उसकी आंखें बंद हो गई, जिससे आंखें बच गई. वहीं इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत दी जाएगी तो इस मामले में जांच करवाएंगे.

आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शिवम का दूसरे बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था. घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है. दोनों का झगड़ा बंद करा दिया गया था. तभी दूसरा बच्चा स्कूल की लैब में गया और वहां अलमारी में रखे एसिड से सिरिंज भरकर लाया और शिवम पर डाल दी. एसिड शिवम के चेहरे पर डल गया, इससे वह घायल हो गया. इस दौरान उसकी आंखे बंद हो गई, जिससे आंख में कोई क्षति नहीं हुई.

धनकोट गांव के सरपंच दिनेश ने बताया कि बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. बच्चे ने एसिड कैसे डाला यह जांच का विषय है. वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव ने कहा कि इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. यदि ऐसी बात है तो जांच करवाई जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़