यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे की है, जहां होमवर्क नहीं बनाने पर एक टीचर ने 8 साल की बच्ची से 450 बार उठक-बैठक कराई है. जिसके बाद बच्ची बीमार पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद गुस्साए बच्ची की मां ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया है कि 17 जनवरी शाम को बेटी जब ट्यूशन पढ़कर घर लौटी तो देखा कि वह ठीक से चल नहीं पा रही है. उसके दोनों पैर में सूजन है. बेटी को हॉस्पिटल ले गई. यहां बेटी ने बताया कि उसकी टीचर ने उठक-बैठक करवाई है. बीते महीने भी आरोपी टीचर लता ने बच्ची के कपड़े उताकर छड़ी से पिटाई की थी.
पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 324 और जुवेलाइन जस्टिस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया जाएगा.