चंडीगढ़ के मनीमाजरा में हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स में बुधवार रात मां, बेटी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पति गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती मिला. गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई है, इससे वह जख्मी हो गया. उसको निगरानी में रखा गया है.
सुरेंदर सिंह अरोड़ा उर्फ संजय अरोड़ा की सेक्टर-9 में डेयरी है. उन्होंने इसे कर्मवीर नाम के व्यक्ति को किराए पर दे रखी है. कर्मवीर ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात साढ़े 11 बजे फोन आया कि आपके भाई संजय अरोड़ा का एक्सीडेंट हो गया है और वह पीजीआई में भर्ती हैं. इसके बाद कर्मवीर पीजीआई में गया. यहां उसने जब संजय को गंभीर हालत में देखा तो उनके घर में पत्नी और उसके बेटे को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
घर के दरवाजे खुले थे, अंदर खून से लथपथ शव पड़े थे
इसके बाद कर्मवीर मॉडर्न कॉम्प्लेक्स में हाउस नंबर-5012 मकान पर पहुंचा. उसने देखा कि घर के अंदर दरवाजे खुले थे और मैन गेट पर ताला था. उसने पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ा. टॉर्च जलाकर देखा तो अंदर खून नजर आया. इसके बाद खुलासा हुआ कि अंदर हत्या हुई हैं.

मां-बेटे का गला रेता गया, बेटी के सिर में मारी रॉड
पुलिस ने बताया कि घर में सरिता और उसके बेटे अर्जुन (15), बेटी सांखी (20) का शव पड़ा था. तीनों के गले रेते गए थे. तीनों के शरीर धारदार हथियार के निशान थे. घटना रात करीब 1.30 बजे की है. डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि महिला और उसके बेटे के गले रेते गए हैं. जबकि बेटी के सिर में रॉड मारी गई. पुलिस का कहना है कि पति काे पंचकुला जीआरपी ने पीजीआई में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर है. संजय पर नजर रखी जा रही है. उससे पूछताछ की जाएगी.