पटना में राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर से बीजेपी और जेडीयू गठबंधन सरकार पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा है. इसमें बीजेपी-जेडीयू सरकार को बिहार को बर्बाद करने वाला ट्रबल इंजन बताया गया है. दरअसल, बिहार में सत्ताधारी अपनी सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हैं.
इस बार पोस्टर राजद की तरफ से लगाया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया गया है. पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है बिहार को बर्बाद करनेवाला ट्रबल इंजन और नीचे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ट्रेन के रूप में दिखाए गए हैं.
इससे पहले भी बिहार में जदयू और राजद ने पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधा था. जहां जदयू ने राजद के 15 साल बनाम 15 साल की तुलना करते हुए पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था-हिसाब दो, हिसाब लो. तो इसके जवाब में राजद ने पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’. इतना ही नहीं, राजद ने लालू प्रसाद औश्र नीतीश कुमार के व्यक्तित्व की तुलना करते हुए आधा दर्जन से अधिक पोस्टर जारी किए थे . राजद ने अपने पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद की तस्वीर लगाकर उन्हें ‘बिहार का बल’ बताया था तो उसके ठीक सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाकर उनके बारे में ‘बिहार का छल’ टिप्पणी की थी .