HomeCrimeलोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलुश पर उपद्रवियों ने...

लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलुश पर उपद्रवियों ने किया पथराव, शहर में कर्फ्यू लागू

झारखंड के लोहरदगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीएए के समर्थन में निकाला गए जुलुश पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया. जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया गया. कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस के कई जवान भी इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एहतियातन शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है. पुलिस पूरे मामले में कड़ी नजर बनाए हुए है.

मिल रही सूचना के मुताबिक प्रशासन से अनुमति लेकर सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई थी. बताया जा रहा है कि रैली एक रास्ते से गुजर रही थी उसी दौरान सड़क के आसपास के मकानों के छतों से पथराव किया गया है. घटना के बाद एसडीओ ज्योति कुमारी झा ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी.

कर्फ्यू लागू होने के बाद भी उपद्रवी लगातार हमला कर रहे हैं. जिस ओर पुलिस की मौजूदगी नहीं है, उस ओर हमलावर दुकानें लूट रहे हैं. दुकानों को तोड़-फोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, वे दुकानों में आग तक लगा दे रहे हैं. बंद दुकानों के शटर तोड़कर सामान सड़क पर लाकर आग लगा दे रहे हैं. सड़क पर आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर में पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है. लोग-बाग जान बचा कर भाग रहे हैं .

बता दें कि आज लोहरदगा में कई हिंदू संगठनों ने सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला था. जुलूस शांतिपूर्ण चल रहा था. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे. इसी दौरान उपद्रवियों ने माहौल खराब कर दिया. अचानक से मस्जिद की ओर से जुलूस में शामिल लोगों पथराव शुरू हो गया. पुलिस को निशाना बनाया गया. पथरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की.

ट्रेंडिंग न्यूज़